Bihar New Elevated Road: बिहार की राजधानी पटना को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार बहुत से योजना पर काम कर रही है. जिसके कारण राजधानी पटना में तेज गति से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जो की जल्द ही अनिसाबाद से दीदारगंज तक एक शानदार एलिवेटेड सड़क बनने वाली है.
दोस्तों कहा जा रहा है की अनिसाबाद से दीदारगंज तक एक एलिवेटेड सड़क बन जाने से इस सड़क से जाने वाले सभी लोगो को काफी सहूलियत होगी. दीदारगंज तक सड़क बन जाने से व्यापारियों को भी काफी फायदा होने वाला है.
ये सभी बाते पटना साहिब के मौजदा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीठापुर में फुट ओवर ब्रिज के उद्धाटन समारोह में कहीं थी. रविशंकर प्रसाद ने कहा की भारत में यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरफ से मजबूत नेटवर्क का निर्माण कराया जा रहा है.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने रेल अधिकारियों से कहा की नव निर्मित फुट ओवर ब्रिज पर तत्काल लाइट की व्यवस्था की जाए. जिससे यहाँ पर आने वाले यात्रियों को रात के समय में भी कोई परेशानी न हो. साथ ही उन्होंने ने शेड लगाने को भी कहा.