दोस्तों जब से बजट पेश हुआ है तब से सोना-चांदी खरीदने वालों को बहुत राहत मिली है. क्योंकि सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बहुत कम कर दिया गया है. जो की इसका असर सोने चांदी के कीमतों पर साफ़ दिखाई दे रहा है.
आपको बता दे की रांची के सर्राफा बाजार में 26 जुलाई शुक्रवार के दिन 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की भाव 65,700 रुपये जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,990 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 89,000 रुपये के भाव से कारोबार कर रही है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो प्रति किलो चांदी के कीमत में 3000 रुपये की गिरावट ऐया है. दोस्तों 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम गुरुवार को 66,650 रुपये बिका. और शुक्रवार को इसकी कीमत 65,700 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 950 रुपए की कमी आई है. वही कुछ दिन पहले सोने की भाव 71,000 रुपये के करीब थी, यानी 5 से 6000 रुपये कम हुई है.