अगर आप भी दिवाली छठ पर बिहार आने की तैयारी कर रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि इंडियन रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी.
आपके बता दे की यह ट्रेन लगभग पांच महीनों तक चलने वाली है. हर दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में सिर्फ शयनयान श्रेणी के कोच ही लगने वाले है. ट्रेन नंबर 05219 जोकि 28 जुलाई से 31 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से हर दिन दोपहर डेढ़ बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.
दोस्तों उधर से आने के क्रम ट्रेन नंबर 05220 आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और ये 29 जुलाई से एक अगस्त तक सुबह आठ बजे चलेगी और मध्य रात्रि में 12.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. और यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकने वाली है.