TATA Nexon SUV: दोस्तों अगर आप TATA Nexon SUV कार लेने की सोच रहे है. तो आपके लिए एक बुरी समाचार है. क्योकि टाटा मोटर्स अपने सभी मॉडल के दामों को बढ़ा दिया है. और साथ साथ TATA Nexon SUV रिसेंटली वेटिंग पीरियड भी बढ़ा दिया है जिससे आपको बुकिंग करने के बाद कार आने में थोरा ज्यादा टाइम लग सकता है.

यह भी पढ़े:-Price Hike on Tata Cars: टाटा की ये गाड़ियां हो गई महंगी, खरीदने से पहले देखें कीमत
TATA Nexon SUV कार की कीमत
TATA Nexon SUV कार पर पुरे 20 हज़ार रूपए बढ़ा दिए गए है. और साथ साथ कंपनी इस मॉडल XMA+(S) जो की डीजल वाली कार है. इस कार में पुरे 5 हज़ार रूपए तक बढाया है. और दुसरे कार पर भी 10 हज़ार रूपए का बढ़ावा किया है.TATA Nexon SUV कार की कीमत ₹ 7.80 लाख से शुरु होती है. और टॉप मॉडल 14.50 लाख तक जाती है.
TATA Nexon SUV कार की इंजन और माइलेज और सीट
TATA Nexon SUV कार में 1199 cc से लेकर 1497 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है. साथ ही इस कार में बैठने के लिए 5 सीट दिए गए है. माइलेज की बात करे तो यह suv कार पुरे 24 kmpl की शानदार माइलेज देगी.साथ ही इस suv कार में मिलने वाली फीचर्स जैसे -टर्बो चार्जर, पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़ फ्रंटलॉक, रोधी ब्रेकिंग प्रणाली, वही शुरु हुई न्यू जेनरेशन Toyota Vellfire की बुकिंग, लॉन्च डेट भी आई सामने
यह भी पढ़े:- दो मिड वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Tata Altroz, जाने क्या होगी कीमत व नए फीचर्स
TATA Nexon SUV कार की फीचर्स
TATA Nexon SUV एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, यात्रीयो का एयरबैग, जैसे नए नए फीचर्स दिया गया है. इस कार में 6 मेनुअल स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है. इस suv कार में आगे वाले दोनों पहिया में डिस्क और पिछले वाली दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक दिया है. इस कार की लम्बाई 3993 और चौराई 1811और उचाई 1606 मीटर डा दिया गया है.