Toyota Vellfire
Toyota Vellfire

Toyota Vellfire: दोस्तों मशहूर टोयोटा कंपनी के वाहन को देश के लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. और कंपनी भी अपने वाहन को लेकर भारतीय मार्केटो में खूब सुर्खिया बटोर रहा है. जिसके साथ कंपनी एक और वाहन लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम Toyota Vellfire है.

Toyota Vellfire
Toyota Vellfire

यह भी पढ़े:- 27Km का माइलेज और 6 लाख रुपय कीमत, कम कीमत में मिल रही सस्ती SUV गाड़ियां

Toyota Vellfire कार की लौन्चिंग डेट और शोरूम कीमत

Toyota Vellfire इसी साल के सितम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है. फ़िलहाल कंपनी ने इस कार को लेकर बुकिंग शुरु कर दिया है. जो की इस कार का बुकिंग अमाउंट 2 से 5 लाख रूपए तक का रखा गया है. इस नयी Toyota Vellfire कार की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 96.55 लाख रूपए तक हो सकते है. जो की इस कार का शोरूम प्राइस होगा. वही Hyundai ने दिए अपने इन 5 कारों पर 50,000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट, देखे लिस्ट

Toyota Vellfire कार की लुक और इंजन

Toyota Vellfire कार को खरीदने के लिए EMI की सुविधा भी दिए जायेंगे. कंपनी इस कार को लुक और डिज़ाइन को लेकर बताया है. की इस कार का लुक और डिज़ाइन दोनों ही नए नए दिए जायेंगे. साथ ही फीचर्स भी सभी लाजवाब दिए जायेंगे. इस लॉन्च होने वाली कार में 2494 cc का तगरा इंजन जायेगा. साथ ही बैठने के लिए 7 सीट दिए जायेंगे.

यह भी पढ़े:- अगले साल तक आ जाएगा Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट अपडेट, ये सब होंगे बदलाव

Toyota Vellfire कार की माइलेज और फीचर्स

Toyota Vellfire कार पुरे 16.35 kmpl तक का माइलेज दे सकेगी. साथ ही इस कार में 58 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया जायेगा. फीचर्स की बात करे तो इस कार सभी नए फीचर्स दिए जायेंगे जैसे- पॉवर स्टियरिंगपावर, विंडोज़ फ्रंटलॉक, एयरबैग, टर्बो चार्जर,हीटर,पॉवर कंट्रोल (ए/सी), जैसे नए नए फीचर्स दिए जायेंगे.