TVS scooter
TVS scooter

TVS Launch: अब विदेश की तरह भारत में भी लोग डीजल-पेट्रोल वाले स्कूटर के तुलना में यह Electric Scooter अधिक लेना पसंद करते है. अगर डीजल वाले स्कूटर में देखा जाए तो लोग अधिक Honda Activa को लेना पसंद करते है. लेकिन जब से मार्केट में Ola, एथर, सिंपल एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दी है इन सबकी बोलती बंद कर दी है.

TVS Electric Scooter
TVS Electric Scooter

यह भी पढ़े – आप भी है Honda Activa के शौक़ीन तो आपको अब 80 हजार रूपये खर्च करनेकी जरूरत नहीं, मात्र 18,000 रूपये में अपने घर ले जाए स्कूटर

दरअसल आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है TVS के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्यूंकि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. यह स्कूटर मार्केट में आते ही तहलका मचाएगी. लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इसको लॉन्च करने को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दिया गया है.

बताया यह भी जाता है की यह स्कूटर की कीमत डेढ़ लाख से 2 लाख रूपये के बीच में होने वाली है. साथ ही यह स्कूटर 150km से 200km की रेंज सिंगल चार्ज पर देगी. इसकी टॉप स्पीड 92kmph की है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढ़े – Honda ने एका एक लॉन्च की Honda Dio 125 स्कूटर, फीचर्स ने सभी स्कूटर को पछाड़ा

TVS की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रहेगी. डिस्क ब्रेक के साथ आती है यह स्कूटर सेल्फ स्टार्ट की दिया जाता है सुविधा. और बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 5 घंटे की समय लगता है.

जान लीजिये टीवीएस आईक्यूब की फीचर्स

  • Auto Shut down
  • Spike Arrester
  • Shockproof AC plug
  • Q-park Assist
  • Smart Statistics
  • Incoming Call Alerts
  • Geofencing
  • Remote Charge Status
  • Navigation Assist

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.