Muzaffarpur To Anand Vihar Train: बिहार से जाने वाली ट्रेन में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. अब इस ट्रेन के फेरे में वृद्धि हुई है. ट्रेन नंबर 05219 को 18 व 25 मई को अप रूट में चलाया जाएगा.
दोस्तों ट्रेन नंबर 05220 भी दो फेरा चलने वाली है. यह ट्रेन 19 व 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार के लिए चलेगी. यह ट्रेन नरकटियागंज में शाम को 9:15 बजे पहुंचेगी. ठीक ऐसे ही एक और गाड़ी चलेगी.
जो की ट्रेन नंबर 05251 को 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलाया जाएगा साथ ही 05252 को भी चलाया जाएगा और ये 23 व 30 को अप रुट में किया जाएगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी.