toll tax news niyam
toll tax news niyam

अगर आपके पास भी चार चक्का वाहन है कार है और आप अक्सर कहीं दूर की सफ़र करते है. एक राज्य से दुसरे राज्य की तो आपको सबसे अधिक अलर्ट और सावधान रहने की जरूरत है क्यूंकि अब टोल(Toll) का नियम बदल चूका है और आपको बता दूँ की सबसे अधिक महंगा आपको 300 km की रेंज में चलाना पड़ सकता है.

Bundelkhand Expressway
Bundelkhand Expressway

यह भी पढ़े – नितिन गडकरी का नया एलान पुरे भारत में बदल गया टोल टैक्स का नियम, अब इतने Km के भीतर नहीं होगा टोल, जानिये नया नियम

चलिए जानते है हम वो कौन सी 300km की रेंज के बारे में बात कर रहे है दरअसल हम जिस 300km की रेंज के बारे में बात कर रहे है वो है उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे जो की उत्तरप्रदेश के करीब 8 जिलों से होकर गुजरता है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की हम बात कर रहे है.

दरअसल अब सरकार ने यूपी इ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए कंपनी का नाम चुन लिया है. पुरे एक्सप्रेस-वे पर 6 जगह लगाया जायेगा नाका और ₹600से लेकर ₹39,00 तक की भारी भरकम चलान कट सकती है. इन 6 टोल प्लाज़ा के जरिये अगर इसकी रूट की बात किया जाये तो.

यह भी पढ़े – Toll Tax का सिस्टम ख़त्म, अब नहीं देना होगा Toll Plaza पर टैक्स, बंद हो गया Toll Plaza, लोगो को मिली बड़ी राहत

इसकी रूट में उत्तर प्रदेश के 8 बड़े जिला का नाम शामिल है जिनमें बांदा, इटावा, जालौन, महोबा, औरैया, हमीरपुर समेत चित्रकूट भी शामिल किया गया है. बताते चले की इसका शिलान्यास केंद्र सरकार के द्वारा आज से 3 वर्ष पहले साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.