अगर आपके पास भी चार चक्का वाहन है कार है और आप अक्सर कहीं दूर की सफ़र करते है. एक राज्य से दुसरे राज्य की तो आपको सबसे अधिक अलर्ट और सावधान रहने की जरूरत है क्यूंकि अब टोल(Toll) का नियम बदल चूका है और आपको बता दूँ की सबसे अधिक महंगा आपको 300 km की रेंज में चलाना पड़ सकता है.
चलिए जानते है हम वो कौन सी 300km की रेंज के बारे में बात कर रहे है दरअसल हम जिस 300km की रेंज के बारे में बात कर रहे है वो है उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे जो की उत्तरप्रदेश के करीब 8 जिलों से होकर गुजरता है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की हम बात कर रहे है.
दरअसल अब सरकार ने यूपी इ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए कंपनी का नाम चुन लिया है. पुरे एक्सप्रेस-वे पर 6 जगह लगाया जायेगा नाका और ₹600से लेकर ₹39,00 तक की भारी भरकम चलान कट सकती है. इन 6 टोल प्लाज़ा के जरिये अगर इसकी रूट की बात किया जाये तो.
यह भी पढ़े – Toll Tax का सिस्टम ख़त्म, अब नहीं देना होगा Toll Plaza पर टैक्स, बंद हो गया Toll Plaza, लोगो को मिली बड़ी राहत
इसकी रूट में उत्तर प्रदेश के 8 बड़े जिला का नाम शामिल है जिनमें बांदा, इटावा, जालौन, महोबा, औरैया, हमीरपुर समेत चित्रकूट भी शामिल किया गया है. बताते चले की इसका शिलान्यास केंद्र सरकार के द्वारा आज से 3 वर्ष पहले साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था.