अब लोग धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक(Electric Car) की ओर शिफ्ट होते जा रहे है बताया जाता है की इलेक्ट्रिक इंजन में शिफ्ट होने का सिर्फ और सिर्फ एक कारण है और वह है बढती महंगाई जी हाँ दोस्तों बढ़ते महंगाई के चलते लोग ऐसा फैसला लेते है लेकिन आपको बता दूँ कि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है चंडीगढ़ में होने वाले फ्यूल बेस्ड टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन के बारे में…
दरअसल खबर यह है की फ्यूल बेस्ड वाहन पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए सरकार के तरफ से ये काम किया जा रहा है. हलांकि कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें ये प्रक्रियाये पसंद नहीं आ रही है. और वो लोग सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज भी बुलंद कर रहे है.
दोपहिया वाहन पर लगेगी रोक?
दरअसल चंडीगढ़ में अगले सोमवार को होने वाले मीटिंग में साफ़ तौर पर यह सपष्ट किया गया है कि अब बाज़ार से सभी फ्यूल बेस्ड पर चलने वाले दोपहिया वाहन का चलन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी जायेगी और धीरे-धीरे चारपहिये वाहन पर भी बहुत जल्द धीरे-धीरे रोक लगा दी जायेगी.