अब सड़कों पर लोगों को दुरी का सफर करना होगा आसान बचेंगे पैसे टाइम की भी होगी बचत दरअसल बात यह है की अब लोगों को बार-बार टोल देने के लिए सड़क पर नहीं रूकना पड़ेगा. और न ही बार-बार टोल पर टैक्स(Toll Tax) देने की कोई जरूरत है क्यूंकि अब भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने इस बात की जानकारी लोगों के बीच साझा किया है.
यह भी पढ़े – महंगा हो गया कार और बाइक का इंश्योरेंस , अब देना होगा ज्यादा इंश्योरेंस, नए रेट स्लैब लिस्ट देखे
लोकसभा के अन्दर मंत्री ने दिया जानकारी
और खबर यह भी है की अब स्थानीय लोगों को टैक्स(Toll Tax) भी नहीं देने होंगे दरअसल पिछले दिनों भारत के तत्कालीन सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने लोकसभा के अन्दर इस बात की जानकारी दिया की अब हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या घटकर सिमित संख्या की होने वाली है.
60 km के अन्दर सिर्फ एक टोल प्लाजा होंगे मौजूद
दरअसल अब 60km के दायरे में सिर्फ एक बार ही टोल देने होंगे मतलब की 60 km के अन्दर सिर्फ एक ही टोल प्लाजा रहेगी बाकी सभी टोल को हटा दिया जायेगा. दरअसल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने बताया की मुझे ऐसा शिकायत मिलती है की मात्र 10km के रेंज में ही टोल देना होता है जो कि गलत है.
90 दिनों लागू होगी यह वयवस्था
और अब लोगों को 60km से पहले टोल टैक्स(Toll Tax) नहीं देने होंगे बल्कि 60km से पहले कोई टोल प्लाजा ही नहीं रहेगा. 60km की रेंज में सिर्फ एक टोल प्लाजा काम करेगा और यह वयवस्था 90 दिनों के अन्दर पुरे भारत में लागू हो जाएगा.
स्थानीय लोगों को मिलेगा पास
दरअसल नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों को टैक्स(Toll Tax) नहीं देने होंगे जबकि पहले स्थानीय लोग जो कि एक गाँव से दुसरे गाँव जाने के लिए भी उन्हें टैक्स(Toll Tax) देने होते थे लेकिन अब स्थानीय लोगों को पास दिया जाएगा और उस पास की मदद से वो लोग आसानी से टोल पास कर पायेंगे.