Maruti Fronx: दोस्तों वाहन निर्माता कंपनी maruti अपनी कार को लेकर हमारे देश के सभी वाहनों के कंपनी से एक कदम आगे रहता है. और हर महीने कोई न कोई वाहन लॉन्च करते रहता है. जिसके साथ कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक चार पहिया वाहन लॉन्च किया है.जिसका नाम Maruti Fronx है.
Maruti Fronx के फीचर्स और कीमत
Maruti Fronx: इस चार पहिया वाहन का लुक देखने में बहुत ही शानदार और आकर्षित दिखती है. Maruti Fronx कार की कीमत 7.47 से लेकर 13.14 लाख तक शोरूम में मौजूद है. वही कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए इस कार को EMI प्राइस पर भी दे रहा है. वही Maruti Alto का यह पसंदीदा कार अभी मार्केट में ₹60000 की एक अच्छी डिस्काउंट के साथ मिल रही है
Maruti Fronx की माइलेज और इंजन और सीट
Maruti Fronx: कार के माइलेज के बारे में कंपनी ने दावा किया है. की यह चार पहिया कार 25 kmpl तक की माइलेज देगी. साथ ही इस चार पहिया वाहन को 1197cc का पॉवर फुल इंजन के साथ तैयार किया गया है. वही इस चार पहिया कार में बैठने के लिए 5 सीट दिए गए है.
यह भी पढ़े –लॉन्च होने वाली है सबसे छोटी MG Comet EV, देगी सिंगल चार्ज में सबसे बढ़िया रेंज
Maruti Fronx के रंग
Maruti Fronx: को कंपनी द्वारा पुरे 9 रंगों के साथ लॉन्च किया है. जिसमे Nexa Blue, Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Earthen Brown, Opulent Red, के साथ 3 और रंगों के साथ यह चार पहिया वाहन आपको शोरूम में दिखाई देगी.