Triumph Speed 400: यदि आप भी एक अनोखी बाइक या कार की चाहत रखते है और उसे खरीदना चाहते है. तो दिग्गज कंपनी ने अपलोगो के लिए एक बहुत ही शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ एक दो पहिया बाइक को मार्केट में लेके आया है. जिसका नाम Triumph Speed 400 है.
यह भी पढ़े –11 लाख की Honda City पर मिल रहा है 75 हजार का डिस्काउंट, कार को खरीदे सीधा शोरूम से
Triumph Speed 400 के इंजन और कीमत
Triumph Speed 400 का लुक देखने में बहुत ही अनोखी और आकर्षित लगती है. और इस अनोखी बाइक के फीचर्स तो और भी लाजवाब है. Triumph Speed 400 बाइक को पुरे 398.15 cc के जबरदस्त इंजन के साथ तैयार किया गया है. वही इस अनोखी दो पहिया बाइक को मात्र ₹ 2,71,737 में ही घर ला सकते है. वही इलेक्ट्रिक Optima स्कूटी कीमत मात्र ₹8,000 रुपया लुक बना देगा आपको दीवाना
Triumph Speed 400 की EMI प्राइस और माइलेज
Triumph Speed 400 में EMI की सुविधा भी दिया है. जो की सिर्फ ₹ 9,322 के प्रति महीने देकर आप इस अनोखी बाइक को अपने घर ले जा सकते है. Triumph Speed 400 बाइक की अगर माइलेज की बारे में बात करे तो यह दो पहिया बाइक 35 kmpl तक की माइलेज देती है.
Triumph Speed 400 के वजन और फ्यूल टैंक क्षमता
Triumph Speed 400 की वजन 176 kg दिया गया है. जबकि इसका फ्यूल टैंक की क्षमता सिर्फ 13 लीटर का दिया गया है. साथ ही सीट की उचाई 790 mm की दिया गया है. इस बाइक को फ़िलहाल 3 रंगों में ही तैयार किया है. जिसमे कार्निवल रेड/फैंटम ब्लैक, कैस्पियन ब्लू/स्टॉर्म ग्रे, फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे शामिल है.