इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड काफी हो रही है. और बहुत साड़ी दोपहिया एवं चार चक्के वाहन निर्माता कंपनी जो कि अपना अधिकांस ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन निकलने पर दे रही है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है हीरो कंपनी की एक शानदार बाइक हीरो Optima के बारे में….
Hero Optima 3 घंटे में होती है चार्ज
दरअसल हीरो की यह Electric Optima स्कूटर मार्केट में चारों ओर छाई हुई है. Hero Optima की यह स्कूटर 85km की राइडिंग रेंज देती है. वहीँ इसकी टॉप स्पीड 42 Kmph की है. और 3 से 4 घंटे में यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाती है. इसमें USB चार्ज भी उपलब्ध है.
और हीरो की यह ओप्तिमा स्कूटर लड़कियों को अपने ओर अधिक आकर्षित करती है 8 से अधिक विभिन्न रंगों में यह मार्केट में लॉन्च की गई है. इस स्कूटर के साथ इसके बैटरी का 3 साल की एक्स्ट्रा वारंटी मिलेगी. वहीँ इसके मोटर इंजन का भी 3 साल का वारंटी दिया जाएगा.
Hero Optima की कीमत और EMI प्राइस
जबकि इस स्कूटर की कीमत भी कम है आपको बता दूँ कि यह स्कूटर मात्र ₹ 67,329 रूपये शुरूआती कीमत के साथ शोरूम में उपलब्ध है. अगर आप चाहे तो इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते है मात्र Rs. 2,310 रूपये के मासिक EMI पर इसे आप खरीद सकते है.