Triumph Speed 400 और Scrambler 400X
Triumph Speed 400 और Scrambler 400X

Triumph New Bikes: दोस्तों हाल फ़िलहाल में ही भारतीय बाजारों में Triumph कंपनी का दो न्यू बाइक लॉन्च हुआ है. यह दोनों बाइक्स का सीधा मुकाबला KTM 390 बाइक से होने वाला है. KTM 390 बाइक में 373.4CC का इंजन लगा हुआ है. जबकि Triumph का यह दोनों बाइको में 398CC का इंजन लगा हुआ है.

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X
Triumph Speed 400 और Scrambler 400X

यह भी पढ़े – 65Kmpl माइलेज के साथ आने वाली है Bajaj Boxer 125x Bike, लॉन्च डेट भी आई सामने

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक की शोरूम कीमत

Triumph कंपनी ने Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक को भारतीय बाजारों में 5 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. जहा ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.9 लाख रुपये है. वही स्क्रैम्बलर 400 एक्स बाइक की शोरूम कीमत 3.2 लाख रूपए है. यह दोनों बाइक को बजाज ऑटो के द्वारा तैयार किया गया है.

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक की तगड़ा इंजन

Triumph के इन दोनों बाइको में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. साथ ही इन दोनों बाइक में 398cc का DOHC आर्किटेक्चर लिक्विड-कूल्ड इंजन दी गई है. जो 40PS और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वही Triumph के इन दोनों बाइको के टायरो में डिस्क ब्रैक का इस्तमाल किया गया है.

यह भी पढ़े – Yamaha RX100 के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, सामने आई बाइक की लोंचिंग डेट

Triumph Speed 400 और Scrambler 400X बाइक की शानदार फीचर्स

साथ ही Triumph के इन दोनों बाइको में अनेकों तरह के नए फीचर्स भी देखने को मलेगा. जैसे रफ़्तारमीटर एनालॉग (speedometer analog), LED लाइट,राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल,डुअल-चैनल एबीएस (Dual-Channel ABS),एक गियर पोजीशन इंडिकेटर इत्यादी नए फीचर्स है.