Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq: दोस्तों Škoda Auto कार निर्माता कंपनी ने बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में अपनी एक Skoda Kodiaq कार को लॉन्च करने जा रही है. हालाकिं Škoda Auto कार निर्माता कंपनी ने अभी इसकी टीजर जारी किया है. इस कार में सात सीटर की क्षमता है. इसलिए इस कार को SUV कार भी कहा जाता है.

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq

यह भी पढ़े – BYD ने लॉन्च किया YD Seagull Electric Car सिंगल चार्ज में 500km की देगी रेंज, खरीदने वालो की लगी लाइन

Skoda Kodiaq कार की शोरूम कीमत

Skoda Kodiaq कार 3 वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे बेस वैरिएंट कोडिएक स्टाइल कार की एक्स-शोरूम कीमत 37.99 लाख रूपए है. वही टॉप वेरिएंट कोडिएक एल एन्ड के एक्स-शोरूम कीमत 41.39 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस कार को EMI पर लेते हो तो आपको 83,614 रूपए की मासिक आय देने होंगे.

Skoda Kodiaq कार की तगड़ा इंजन

Skoda Kodiaq कार में 1984 CC का इंजन लगा हुआ होगा. जोकि 190PS और 320NM का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस एसयूवी कार में 270 लीटर का बूट स्पेस लगा हुआ मिलेगा. Skoda Kodiaq कार पेट्रोल इंधन से चलने वाली कार है. जो एक लीटर पेट्रोल में 12.78Kmpl प्रति लीटर हिसाब की दर से माईलेज देगी.

यह भी पढ़े – शुरु हुई Toyota Vellfire की बुकिंग, लॉन्च डेट भी आई सामने

Skoda Kodiaq कार की फ्यूल टैंक क्षमता 60 लीटर का है. जबकि इस कार की ट्रांसमीशन में 7– गीयर का ऑटोमेटिक सुविधाएं दी जायेगी. वही Skoda Kodiaq कार की मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और जीप मेरिडियन जैसे खतरनाक कारों से होगी. एवं इस कार में अनेकों तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े – Tata Tiago EV को खरीदने के लिए ग्राहकों शोरूम पर कर रहें धक्कामुक्की, जाने क्या है इस EV की खासियत

Skoda Kodiaq कार की फीचर्स

जैसे एल एंड के में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स इत्यादी नए फीचर्स शामिल होंगे. जबकि पेंसजर सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे इत्यादी सुविधाएं भी दी जाएगी.