YD Seagull Electric Car: दोस्तों अभी के दौर में चार पहिया वाहन पर चलना लोगो का एक अलग ही चाहत होता है. और कंपनी भी हर महीने नए नए कार को अनेको फीचर्स और सस्ते दामो के साथ मार्केट में लॉन्च करते रहती है. इसी क्रम में अगर आप भी कोई चार पहिया वाहन लेने की मन बना रहे है.
यह भी पढ़े:- मार्केट में आई HONDA की लग्जरी कार, Innova Hycross को अब कोई पूछेगा भी नही
YD Seagull Electric Car की फीचर्स
YD Seagull Electric Car: तो इस समाचार के अनुसार हम आपको सस्ते और अच्छे कीमत के साथ चार पहिये वाहन लेने में जरुर मदद कर सकते है. BYD कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया एक बहुत ही शानदार और एक बार चार्ज करने पर ज्यादा दुरी तय करने वाली वाहन जिसका नाम YD Seagull Electric Car है.
YD Seagull Electric Car की रेंज
YD Seagull Electric Car यह इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 400km तक आराम से सफ़र कर सकते है. यह इलेक्ट्रिक कार का लुक इतना शानदार है की इस चार पहिये वाहन के आगे अच्छी अच्छी चार पहिये वाहन भी पर जाती है फीकी. वही मार्केट में इस वाहन के फीचर्स को लेकर लम्बी कतार लगी हुई है.
YD Seagull Electric Car की मोटर और बैटरी
YD Seagull Electric Car इस चार पहिया वाहन में कंपनी के द्वारा 70kW का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है.जो की 94bhp का पॉवर जनरेट करता है. वही इस इलेक्ट्रिक कार में 2 बड़ी पॉवर फुल बैटरी लगी हुई है. जिसमे पहला बैटरी 30kWh का है. जिसमे 305km तक सफ़र करने की क्षमता है. वही MG.Hector की ये 5 सीटर वाली कार के आते ही मार्केट से हो गई टोयोटो फॉर्च्यूनर की छुट्टी
YD Seagull Electric Car की स्पीड और कीमत
वही दूसरा बैटरी 38kWh का है.जिसमे 405km तक चलने की क्षमता है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार हाई स्पीड 130kmph है. यह पॉवरफुल इलेक्ट्रिक कार में पुरे 5 सीट दिए गए है. जिसमे आगे की दो सीट एक चालक और दूसरा उपचालक के लिए दी गई है. वही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.69 लाख से शुरु और 11.99 लाख तक यह इलेक्ट्रिक कार शोरूम में मौजूद है.