Micro Mobility Systems: अभी तक आपने कई ऐसे वाहन देखें होंगे जिसकी छोटा होगा. जो अब खबर आ रही है की बहुत ही जल्द बाजारों में एक छोटा सा वाहन आने वाले है. जो देखने में बहुत ही छोटा गाड़ी है. इस इलेक्ट्रिक वाहन को स्विट्जरलैंड की माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स कंपनी ने तैयार किया है.
यह भी पढ़ें : Hero Motocorp कर रही है नई 125 सीसी बाइक की टेस्टिंग, टीवीएस रेडर को अब कोई पूछेगा भी नही
दोस्तों इस छोटे से इलेक्ट्रिक वाहन को जो कोई भी देखता है वो देखते ही रह जाता है. जैसा की आप देख सकते है की इस इलेक्ट्रिक वाहन की साइज टाटा नैनो से सभी बहुत छोटा है. लेकिन इसका डिजाइन कार और बाइक दोनों के जैसा है. यानी की बाइक और कार के डिजाइन को मिलकार इसे तैयार किया गया है.
आपको बता दे की इस कार का लुक सभी को अपने ओर खिंच रहा है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसके फुल स्टेज प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है. लेकिन फिर भी यह बाइक लोगो को खूब खूब पसंद आ रहा है. जो की अभी तक इसकी 30 हजार से अधिक प्री बुकिंग हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : एका-एक 650cc के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield की ये धांसू बाइक बुलेट से लेकर क्लासिक तक जानिये सबके फीचर्स
सबसे खास बात यह है की टू सीटर वाहन में सिर्फ एक ही डोर है. और यह डोर फ्रंट से खुलता है. जिसका नजारा देखते ही बनता है. साथ में यह आकर्षक भी है. और इस बाइक में बहुत कम जगह है. लेकिन इस इलेक्ट्रिक वाहन में फीचर्स बहुत सारे दिए गए है. जबकि 70Kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ होंडा ने लॉन्च किया Honda Shine100