Honda Shine100: दोस्तों अभी के समय अनुसार दो पहिये वाहन खरीदने में हर परिवार सक्षम होता है. लेकिन अभी भी बहुत परिवार ऐसे है. जो गरीबी के कारण कोई भी वाहन नही ले पाते है. इसी क्रम में अगर आपलोग भी कोई दो पहिये वाहन लेने की बारे में सोच रहे है. तो इस समाचार के जरिए हम आपको एक अच्छी और सस्ते वाहन लेने में जरुर मदद करेंगे.
यह भी पढ़े:-Hero Motocorp कर रही है नई 125 सीसी बाइक की टेस्टिंग, टीवीएस रेडर को अब कोई पूछेगा भी नही
Honda Shine100: मित्रो हम जिस सस्ते और अच्छी वाहन के बारे में बात कर रहे है. उसका नाम Honda Shine 100 है .जिसे हौंडा के कंपनी ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है. जिसका लुक देखने में बहुत ही शानदार है. वही कीमत के मामले में इससे ज्यादा सस्ता और ज्यादा फीचर्स वाली बाइक कोई है ही नही.
Honda Shine100 की इंजन और वजन
Honda Shine100: Honda Shine 100 वही इस दो पहिये बाइक की इंजन के बारे में बात करे तो. कंपनी ने इस बाइक को 100cc का पॉवर फुल इंजन के साथ इस बाइक को तैयार किया है. वजन के मामले में बात करे तो यह दो पहिये बाइक का वजन सिर्फ 99 kg. ही है. जो की काफी अच्छी है.
यह भी पढ़े:-Honda unicorn 160: 160cc इंजन के साथ होंडा ने मार्केट में उतारा अपडेटेड बाइक, देगा 70kmpl का माइलेज
Honda Shine100 की कीमत
Honda Shine 100: की यह बाइक अगर कीमत के बारे में देखा जाय तो इस दो पहिये बाइक की कीमत इस Honda Shine 100 के हिसाब से बहुत कम है. सिर्फ ₹ 65,001 में आप इस दो पहिये बाइक को सस्ते दामो के साथ खरीद सकते है. वही कंपनी ने अपने कस्टमर की सुविधा के लिए इस दो पहिये बाइक को EMI पर भी दे रही है.
Honda Shine100 की EMI प्राइस
Honda Shine 100: जो को मात्र ₹ 2,204 के प्रति महीने देकर आप इस शानदार बाइक को EMI के माध्यम से अपने घर पर ले जा सकते है. फ्यूल टैंक की क्षमता के बारे में अगर देखा जाय तो इस दो पहिये बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता मात्र 9 लीटर की दी गई है. वही Honda CB Shine बाइक, मात्र ₹16,000 में ख़रीदे शोरूम में चल रही बम्पर ऑफर
यह भी पढ़े:-Hero बहुत ही जल्द ला रही है Electric Splendor Plus बाइक, फुल चार्ज होने पर देगी 180Km का रेंज
Honda Shine 100 की माइलेज
Honda Shine 100: माइलेज की बात की जाय तो. यह दो पहिये बाइक माइलेज के मामले में काफी आगे है. 70kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ कंपनी ने इस दो पहिये बाइक को लेकर दावा किया है. वही अगर इस शानदार बाइक की रंगों के बारे में बात किया जय तो.
Honda Shine 100 के रंग और सीट
Honda Shine100: कंपनी ने इस दो पहिये गाड़ी को पुरे 5 रंगों के साथ तैयार किया है. जिसमे Black with Green Stripes, Black with Blue Stripes के साथ साथ 3 रंग और है. Honda Shine 100 अगर सीट की उचाई के बारे में बात किया जाय तो. इस दो पहिये बाइक की सीट की उचाई 786 mm है.