hero splendor bike
hero splendor bike

Electric Hero Splendor Plus: दोस्तों अभी के समय में लोग इंधन बाइक से ज्यादा CNG बाइक और Electric बाइक चढ़ना बहुत ही पसंद करते है. क्योकीं इंधन बाइक अधिक प्रदुषित होती है. वही CNG और Electric बाइक प्रदुषणहित बाइक है. जो अभी के समय के लिए बहुत अच्छा बाइक है.

5uy5uj
Electric Splendor

यह भी पढ़े – सिर्फ 70 हजार में ही इस शख्स ने बना डाली Electric Bullet Bike, फीचर्स भी है बढ़िया

इसलिए दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी HERO बहुत ही जल्द Electric Hero Splendor Plus बाइक को लॉन्च करने जा रही है. हालाकिं इस बाइक की लॉन्च होने की अनुमानित तारीख नहीं दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Electric Hero Splendor Plus बाइक को साल 2023 के अंत महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

Electric Hero Splendor Plus बाइक की बैटरी

Electric Hero Splendor Plus: इस Electric बाइक की बैटरी में Lithium Ion की बैटरी दी जाएगी. जोकि 62V और 65AH का हो सकता है. वही यह Electric Hero Splendor Plus बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 110Km की दुरी तय कर सकता है.

यह भी पढ़े – Hero का यह Electric Scooter देगा 165 KM Range, खरीदने के लिए शोरूम में मची होड़

Electric Hero Splendor Plus बाइक की फीचेर्स

इस बाइक में कंपनी के मुताबिक अनेकों तरह के फीचेर्स दिए हुए रहेंगे. जैसे में रायडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर ईत्यादी फीचेर्स शामिल होंगे. हालाकिं Electric Hero Splendor Plus बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया गया है. लेकिन इस बाइक की अनुमानित एक्स – शोरूम की कीमत लगभग 98,000 रूपए बताया गया है.