जून माह खत्म होने वाला है आधा देश बारिश का इन्तजार कर रहा है. लेकिन अभी भी लोग हीट-वेट से परेशान है. गर्म हवा चल रही है कई जगहों पर लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की हर शहर का में 15 हजार से अधिक AC खरीदा गया है.
यह भी पढ़े – Business: पैसा नही होने के कारण पिता नही भेज पाए कोचिंग, अब बेटे ने बना डाली 215 करोड़ की कंपनी
बढती गर्मी से यह Cooler दिलाएगी राहत
दोस्तों 15 हजार एक बड़ा नम्बर है और ये संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है. क्यूंकि गर्मी का पारा भी बढती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा प्रोडक्ट एसी कूलर खरीदने की सोच रहे है. तो उससे पहले आपको हमारी इस रिपोर्ट को जरूर पढ़नी चाहिए.
जानिये कौन Cooler है वो
दरअसल आज के इस रिपोर्ट में हम बात करने वाले है Flipkart पर लगे सेल के बारे में जहाँ महंगे-महंगे प्रोडक्ट सस्ते प्राइस में मिल रही है. दरअसल हम जिस कूलर की बात कर रहे है वो है KOLDENCOOLER 24L और यह कूलर Filipkart पर लिस्ट हो चूका है. और सबसे अहम बात यह है की इसका कीमत बहुत कम है.
यह भी पढ़े – Organic farming: 30 लाख की नौकरी छोड़ शुरू की जैविक उत्पाद की खेती, आज बन गए है बड़े कारोबारी
महज ₹3,500 रुपया है इसका कीमत
दोस्तों मात्र ₹3,500 रूपये में यह कूलर आपको मिल रहा है जो महज 5 मिनट के अन्दर ही आपके पुरे घर को शीतल बना देगा. दोस्तों यह कूलर मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी बेहतर है क्यूंकि इसका प्राइस उनके बजट में बिलकुल फिट बैठता है.