Cement Price Today: अभी बढ़ते महंगाई के समय में हर लोगों के लिए घर बनाना मुश्किल है. क्यूंकि अभी सीमेंट और सरिया, बालू गिट्टी की कीमत(Cement Price) दिन पर दिन बढ़ते जा रही है. वहीँ ईट की कीमत भी कम नहीं है. लेकिन अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि सीमेंट के कीमत में गिरावट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.
यह भी पढ़े – Cement-Saria Price : यही है सपनों का घर बनाने का सही समय, सीमेंट और सरिया के कीमतों में आई भारी गिरावट
जानिये कितना कम हुआ सीमेंट की कीमत
Cement Price Today bihar: अगर आप भी घर बनाने की प्लान कर रहे है तो आपके लिए यह खबर किसी ख़ुशी से कम नहीं है. दरअसल सीमेंट और सरिया की कीमत (Cement-Saria Price) में कम्पनी ने लगभग 3 से 4 प्रतिशत की गिरावट करने वाली है. मतलब की एक बोरी पर 30 से 40 रूपये की बड़ी गिरावट होने वाली है. जिससे लोगों ने एक बात फिर से राहत की सांस लिया है.
395 तक चली गई सीमेंट की कीमत
दोस्तों इस साल के वितीय वर्ष यानी की साल 2023 में सीमेंट के एक बोरी की रिकॉर्ड सबसे अधिक 395 लगभग 400 रूपये की दर्ज की गई थी. वहीँ अब लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब सीमेंट की एक बोरी के कीमत में करीब 40 से 50 रूपये की भारी गिरावट होने वाली है.
यह भी पढ़े – Grafting Method: अब एक ही पौधे में उगेंगे आलू-टमाटर सहित कई तरह की सब्जियां