Grafting Method: दोस्तों अभी के समय में तकनीक इतना आगे चला गया है की इंसान सोच भी नही सकता है. दोस्तों जायदातर लोग यह चाहते है की कम जगह में ही जायदा फसल उगाई जाए. जिसके लिए लोग तरह तरह के जुगाड़ लगाते रहते है. लेकिन आज के इस खबर में आप बहुत ही खास तरीके से खेती के बारे में जानेगे.
दोस्तों क्या आपने कभी ये सुना है की एक ही पौधे में कई तरह के सब्जियां उगाई जा सकती है. लेकिन ये बात सच है. दोस्तों आज हम आपको ऑर्गेनिक तरीके से खेती के बारे में बताने वाले है. (Grafting Method) जिसको आप अपने छत पर भी उगा सकते है. बता दे की वैज्ञानिकों ने अपने तकनीक से खास तरीके का पौधा विकसित किए है.
Grafting Method: आपको बता दे की वैज्ञानिकों ने अपनी तकनीकी के माध्यम से ऐसा पौधा तयार किए है जिसमे आलू, टमाटर, बैगन और मिर्च का उत्पादन किया जा सकता है. (grafting in plants) सबसे खास बात यह है की इन पौधों को ब्रिमेटो और पोमैटो नाम दिया गया है. जिसको देखते ही बनता है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की वैज्ञानिकों को ऐसा पौधा विकसित करने में पांच साल का वक्त लगा. बता दे की वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने कहा की इस पौधे को में भी आसानी से उगाया जा सकता है. (how to make Grafting Method) सबसे खास बात यह है की एक पौधे से पौमैटो से 2 किग्रा टमाटर और 600 ग्राम आलू का उपज होता है.