Success Story: दोस्तों अगर आप कोई भी कठिन परीक्षा को पास करना चाहते हो तो सबसे पहले आपके अंदर धैर्य होना बहुत जरूरी होता है. और असफलता मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमजोरी को दूर करना चाहिए. तब जाकर आप किसी भी कठिन परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं.
यह भी पढ़े – Success Story: शहीद पति के सपने को पुरा करने के लिए महिला बनी IAS ऑफिसर
ऐसे ही दोस्तों एक कहानी पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के रहने वाले अर्नब पाती (Arnab Pati) का है. जिन्होंने अपनी दादी के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर साल 2022 के NEET परीक्षा में पूरे ऑल इंडिया में 19वां रैंक हासिल कर अपने सपने सहित अपने दादी के सपने को भी पूरा कर दिया.
Success Story: दोस्तों आपको हम बता दें कि साल 2023 के NEET परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को जारी किया गया था. वही आपको बता दें कि इस बार NEET परीक्षा में प्रथम स्थान तमिलनाडु के प्रबंजन जे (Prabanjan J) और आंधप्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने 99.99 परसेंट नंबर लाकर पूरा देश में अपना नाम रौशन कर दिया है.
यह भी पढ़े – MPSC Success Story: पिता हैं आर्मी में मेजर फिर बेटी ने MPSC की परीक्षा में मारी बाजी ले आईं दूसरा स्थान
दोस्तों अर्नब पाती (Arnab Pati) शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहता था. जिसके चलते उन्होंने खूब मेहनत से पढ़ाई कर NEET का परीक्षा निकाला है. उन्होंने सिम्लीपाल मदन मोहन हाई स्कूल के छात्र है. उन्होंने NEET की परीक्षा में 99.99 परसेंट नंबर हासिल कर उस स्कूल में सातवां रैंक हासिल किया है. और वह आगे की पढ़ाई AIIMS दिल्ली से करेंगे और उनका आगे का सपना है कार्डियोलॉजिस्ट बनने का.