MPSC Success Story: दोस्तों अभी के समय के अनुसार कोई भी एग्जाम पास करना आसान बात नही है. खासतौर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की परीक्षा को पास करना बहुत ही मुस्किल होती है परन्तु फिर भी बहुत सारे स्टूडेंट इस एग्जाम में सामिल होते है.और इस एग्जाम में सफलता भी पाते है.
यह भी पढ़े:- पिता थे पुलिस ऑफिसर और वही माँ थी हाईकोर्ट की कांउसलर, फिर बेटी ने इस तरह पास की UPSC बनी IAS अधिकारी
MPSC Success Story in hindi: परन्तु कुछ ऐसे स्टूडेंट भी होते है जो मेहनत कर के भी इस एग्जाम में सफलता प्राप्त नही कर पते है .ऐसे ही कुछ कहानी है. निधि भारद्वाज(Nidhi Bhardwaj) की. जिन्होंने लोक सेवा आयोग पीएससी 2020 की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त की थी. निधि मूल रूप से भोपाल की निवासी है.
Success Story: निधि(Nidhi Bhardwaj) बचपन से ही पढने लिखने में काफी तेज रही है. उन्होंने अपना पढाई भी लिखाई इंदौर से की है. और वही से उन्होंने एग्जाम की तैयारी भी की है. निधि के पिता का नाम चंद्रकांत भारद्वाज है. जो की फ़िलहाल में वो अभी उत्तर प्रदेश में आर्मी के सूबेदार की मेजर में अपना भूमिका निभा रहे है.
यह भी पढ़े:-Success Story: पिता के कहने पर बेटी ने विदेश की नौकरी छोड़ दी, अब इस तरह खेती से कमाती है लाखों रुपए
MPSC Success Story in Nidhi Bhardwaj: निधि(Nidhi Bhardwaj) के माँ का नाम राधा भरद्वाज है जो की वो भी एक गृहणी है. निधि अपने परिवार के बारे में बताती है की वो तीन बहनें है.पहले वो अपनी बड़ी बहन के बारे में बताती है की वो भी civil services की तैयारी कर रही है. और वोह अपने छोटी बहन के बारे में बताती है की वो भी Law & Justice पूरा कर ली है.
अगर बात करे हम निधि के पढाई के बारे में तो. निधि(Nidhi Bhardwaj) एसजीएसआईटीएस इंदौर से इंजीनियरिंग की है. और फिर निधि ने नौकरी के लिए पुणे गई. वहा जाकर उन्होंने एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करने लगी. 2 वर्ष तक नौकरी करते करते उनका मन उस नौकरी से भर गया था.
फिर उन्होंने एग्जाम के तैयारी करने के बारे में सोचा. और फिर नौकरी छोर कर वापस पुणे लौट आई. और एग्जाम की तैयारी में लग गयी. फिर निधि(Nidhi Bhardwaj) ने 2019 में प्रथम बार एग्जाम दिया लेकिन उन्होंने इस एग्जाम को पास नही कर पाई. निधि ने फिर भी अपने लक्ष को नही छोरा. और कठिन परिश्रम के साथ वर्ष 2020 में 924 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की.