Honda Elevate: दोस्तों होंडा की कंपनी ने जल्द ही भारत में एक नई एसयूवी Elevate कार को लॉन्च करने जा रही है. इस Honda की एसयूवी कार में अनेक तरह के शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. जैसे में डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एयरबैग इत्यादि फिचर्स लगा हुआ देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़े – Scorpio और Grand Vitara को इस अकेले SUV ने चटाया धुल, खूब हो रही है बिक्री
Honda Elevate कार की कीमत
Honda कंपनी की यह Elevate एसयूवी कार भारत में 16 सितंबर को लांच होने जा रहा है. और वही इस कार की बुकिंग जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. दोस्तों बात करें इस एसयूवी कार की कीमत के तो इनकी एक्स शोरूम की कीमत 12 लाख से 17 लाख तक है. एवं इस कार में 458 लीटर का बूट स्पेस भी लगा हुआ मिलेगा.
Honda Elevate कार की इंजन क्षमता
Honda Elevate: इस एसयूवी कार में 1498 CC का इंजन लगा हुआ रहेगा. एवं यह कार 121PS की पावर और 145NM का टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है. एवं वही इस कार की ट्रांसमिशन में मैनुअल सुविधाएं दिया गया है. एवं यह कार पेट्रोल इंधन के रूप में उपलब्ध होंगे.
Honda Elevate कार की माईलेज
दोस्त Honda कंपनी का Elevate कार की माइलेज के बारे में बात करें तो यह कार 1 लीटर डीजल में 19Kmpl प्रति लीटर की रफ्तार से माइलेज देता है. एवं यह एसयूवी कार को Cardekho न्यूज़ चैनल के अनुसार साढ़े चार स्टार मिला हुआ है. जोकि काफी अच्छा का परिणाम है. इसी तरह की एक मारुति कंपनी का XL7 कार है. जो इसी कार की तरह माइलेज देती है.