Volvo C40 Electric SUV: मौजूदा समय में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बहुत से गाड़ियां पेश हो रही है. जो की इस सेगमेंट में आज वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी कार पेश हुई है. जिसका लुक इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.

यह भी पढ़ें : Upcoming EV Cars 2023: भारतीय बाजारों में तहलका मचाने को तैयार है 5 Electric Car, EMI में आसानी से मिलेंगे ये तीन कारे

Volvo C40 Electric SUV
Volvo C40 Electric SUV

Volvo C40 Electric SUV को आप 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है. जो की 6 कलर भी आपको खूबसूरत लगेंगे. जिसमे आपको ओनिक्स ब्लैक, फ्यूज़न रेड जैसे कलर देखने को मिलेगा. और इसका डिजाइन तो इतना खूबसूरत है की आप इस देखते ही खरीद लेंगे. जबकि Kinetic LUNA Electric Scooter अच्छे माईलेज के साथ अच्छे रेंज भी देगी

Volvo C40 Electric SUV में कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है. जिसमे एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिया जाएगा. जिससे यह गाड़ी और भी स्मूथ लगेगा. वही इसके बैटरी की बात करे तो इसमें लिथियम-आयन बैटरी दिया जाता है. जो 480 hp की पावर जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें : KTM RC को धुल चटाने के लिए तैयार है TVS Apache RTR160 युवाओं की है पहली पसंद, शोरूम के बाहर लगी लम्बी कतार

आपको बता दे की Volvo C40 Electric SUV एक बार चार्ज होने पर 530 किमी तक की रेंज दे सकता है. और Volvo C40 Electric SUV की टॉप-स्पीड 180 kmpl की है. और इसे 1-100 kmpl तक जाने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है. जो की बहुत ही बेहतर सुविधा देता है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.