IAS Success Story: दोस्तों हर शक्स का जीवन में कोई में सफल होने के लिए कोई न कोई मक्सद जरुर होता है. दोस्तों देश की सबसे कठिन परीक्षा कहे जाने वाले UPSC की परीक्षा जिसको पास करने के बाद वो अपने आप में ही मिशाल बन जाता है. जो की आज की कहानी राम सब्बनवार की है.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: बहन ने PSC पास की तो तन्मय काले ने IAS बनने की ठानी, फिर कई बार फेल होने के बाद तीसरे प्रयास में मिली सफलता
दोस्तों हम जिस राम सब्बनवार की सफलता के बारे में बात करने वाले है. जो 2022 बैच के IAS अधिकारी है. जिन्होंने ये मुकाम कड़ी मेहनत कर लाए है. दोस्तों सबसे खास बात यह है की राम सब्बनवार के पास कॉर्पोरेट में एंट्री के सारे दरवाजे खुले थे.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: पहले दो अटेम्प्ट में असफल हुए विनोद कुमार मीणा इसी बीच बैंक में गए नौकरी करने, लेकिन उससे पहले ही आ गया UPSC का रिजल्ट
आपको बता दे की राम सब्बनवार को पढाई के बाद नौकरी भी मिल गई थी. बता दे की राम सब्बनवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के असिस्टेंट कलेक्टर की जिम्मेदारी पर हैं. दोस्तों यहां तक पहुचने के लिए राम सब्बनवार ने बहुत ही ज्यादा मेहनत किए थे.
यह भी पढ़ें : IAS Yashni Nagarajan: “मै साधारण नौकरी से उब चुकी थी”, अब मै अधिकारी बनकर रहूंगी, यशनी ने एक-एक मिनट जोड़कर की पढाई, IAS बनी , पिता का ख़ुशी से आंखे हुई नम
दोस्तों राम सब्बनवार मूल रुप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले है. इसके पिता किराने का छोटा सा दूकान चलाते थे. लकिन इन्होंने मेहनत कर UPSC की परीक्षा दिए जिसमे पहले बार में वो असफल हो गए. लेकिन दुसरे प्रयास में वो अपने सपने को पूरा कर लिए.