IPS Success Story: दोस्तों कुछ एक्जाम में असफल हो जाने का ये मतलब नही है की आप अपने जीवन में आगे कुछ नही कर सकते है. दोस्तों आज हम जिस IPS ऑफिसर के सफलता के बारे में बात करने वाले है. उनका नाम विनोद कुमार मीणा है. जो यूपीएससी की परीक्षा में दो बार असफल हो गए थे.
UPSC IPS Success Story: लेकिन इन सब चीजो के बाबजूद विनोद कुमार मीणा (IPS Vinod Kumar Meena) ने कभी हार नही मानी और कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को पूरा किया. दोस्तों विनोद कुमार मीणा मूलरूप से गुजरात के रहने वाले है. और उनकी शुरुआती शिक्षा यही से हुई है. इसके बाद विनोद कुमार मीणा हरियाणा से बीटेक की पढ़ाई करने लगे.
आपको बता दे की विनोद कुमार मीणा ग्रेजुएशन की पढाई करने के बाद IPS ऑफिसर बनने की ठान ली. ( UPSC IPS Success Story in hindi) जिसके बाद विनोद कुमार मीणा ने यूपीएससी की तयारी शुरु कर दी. जिसके बाद विनोद कुमार मीणा ने साल 2015 और 2016 में यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमे वो असफल रहें.
UPSC Success Story in hindi : आपके जानकारी के बता दे की विनोद कुमार मीणा को लगातार तो बार असफल हो जाने के बाद टूट सा गए थे. लेकिन विनोद कुमार मीणा ने कभी हार नही मानी. और तीसरी बार कड़ी मेहनत कर यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमे वो सफल हो गए. जिसके बाद उनके खुशी का ठिकाना नही रहा.