IAS Success Story: दोस्तों जीवन में किसी भी कम नंबर आने का मतलब ये नही है की आप अपने जीवन में कुछ नही कर सकते है. ऐसा हम आपको इसलिए कह रहें है. क्योंकि बहुत से ऐसे आईएएस या आईपीएस अधिकारी है जो मेट्रिक या इंटर में कम नंबर से पास हुए थे. लेकिन फिर भी वो जीवन में सफल हो गए.
दोस्तों आज के इस खबर में आपको हम कलेक्टर तुषार डी सुमेरा की सफलता के बारे में. जिनकी कहानी सबको जरुर सुननी चाहिए. दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की यूपीएससी की परीक्षा को देश का सबसे कठिन एक्जाम माना जाता है. जो की आज की सफलता की कहानी बेहद दिलचस्प है.
आपको बता दे की तुषार डी सुमेरा को मेट्रिक व इंटर में सिर्फ उतने ही अंक मिले जिससे वो पास हो सके. लेकिन तुषार डी सुमेरा ने अपने कड़ी मेहनत के दम पर UPSC की परीक्षा में पास कर गए. जो की उनका ये सपना भी था. जिसका जिक्र उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर दसवीं की मार्कशीट को शेयर किए है.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: अमेरिका में नौकरी करती थी साथ में यूपीएससी की तैयारी भी, फिर कड़ी मेहनत कर बनी IPS
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: भाइयों ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, तो बहन ने बीच में छोड़ी MD की पढ़ाई और दी यूपीएससी की परीक्षा
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, फिर बिना कोचिंग के ही क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा
आपके जानकारी के लिए बता दे की तुषार डी सुमेरा साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है. दोस्तों सोशल मीडिया पर शेयर मार्कशीट के अनुसार तुषार डी सुमेरा को गणित में 36 नंबर मिले थे. जबकि इंग्लिश में उन्हें 35 नंबर ही मिले थे. लेकिन फिर भी वो कड़ी मेहनत कर आईएएस बन गए.