IAS Success Story: दोस्तों अभी के समय में आईएएस आईपीएस बनाना हर किसी का सपना होता है. जैसा की आप सब जानते है की देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी की यूपीएससी की परीक्षा पास करना बड़ा मुश्किल काम है. इसमें युवाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: पिता ने पढ़ाई के लिए बेच दिये थे जमीन, मिट्टी के टूटे मकान में रहें, किलो के भाव पुरानी किताबें खरीदकर पढ़कर बने IPS
दोस्तों आज के इस खबर में हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में बात करने वाले है जो बिना कोचिंग के ही UPSC के परीक्षा में सफलता पा ली थी. (IPS Success Story news in hindi) दोस्तों हम जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में बात कर रहें है उनका नाम अनुकृति शर्मा है. जो कड़ी मेहनत कर यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.
यह भी पढ़ें – IAS Success Story: स्टेशन पर करते थे कुली का काम साथ में फ्री WI-FI के जरिए करते थे आईएएस परीक्षा की तैयारी, अब बन गए IAS ऑफिसर
आपको बता दे की अनुकृति शर्मा जो आज संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहें लोगों को आसान और अहम टिप्स दिए हैं. या यु कहे तो अनुकृति शर्मा आज यूपीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए किसी प्रेरणा से कम नही है. दोस्तों अनुकृति शर्मा की आईएएस बनने की कहानी बेहद रोचक है.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: सरकारी ऑफिस जाने पर हर बार बहुत चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ, फिर उसी समय तय किया की उन्हें सरकारी ऑफिसर बनना है
आपके जानकारी के लिए बता दे की अनुकृति शर्मा ने अपने दम पर साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 133वीं रैंक लाई थी. दोस्तों अनुकृति शर्मा शादी करने के बाद आईएएस बनने की ठानी. जिसके बाद वो मन लगाकर तैयारी करने लगी. जिसमे वो कोचिंग जाने की वजाए इंटरनेट की सहायता ली. दोस्तों जब वो 138वीं रैंक हासिल की तब अनुकृति शर्मा आईएएस बनी.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: नौकरी छोड़ करने लगे यूपीएससी की तैयारी, पिता के इस बात से लगातार 2 बार क्रैक की UPSC की परीक्षा