Site icon APANABIHAR

महानगर के तर्ज पर पटना के गांधी मैदान के चारों तरफ बनेंगे हैप्पी स्ट्रीट सजी रहेंगे इमारतें लोग कर सकेंगे मस्ती

blank 26 15

अकसर अपने बड़े बड़े महानगर या बड़े-बड़े शहरों में अब तक कुछ हैप्पी स्ट्रीट देखा होगा जहां पर सभी इमारतें सजी रहते हैं और रोड के दोनों तरफ लोग खरीदारी करते हैं कुछ खाने पीने की सामग्री आदि और खेल कूद आदि होते है लेकिन अब यह सभी सुविधा आपको राजधानी पटना में देखने के लिए मिलेगी आपको बता दूं कि राजधानी पटना के गांधी मैदान के चारों तरफ करीब 325 मीटर की एरिया में हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण होगा नगर विकास आवास विभाग के निदेशक पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस सुविधा का निर्माण के लिए सारी औपचारिकता करीब-करीब पूरी कर ली गई है और जल्द ही इस पर आपको जमीनी स्तर पर काम होता हुआ दिखेगा।

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

वही इस हैप्पी स्ट्रीट को राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास मौर्या होटल से लेकर डीएम आवास की स्थिति चिल्ड्रन पार्क तक बनाए जाने की योजना है जो कि करीब 325 मीटर लंबा है पीएसटीईटी या होगा इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है वही इस जारी निविदा को 27 मई तक कागजी काम करने की अंतिम तारीख रखी गई है वहीं इसकी लागत की बात करें तो इस पर करीब करीब सात करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है ।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

कई तरह की शानदार सुविधा देखने के लिए मिलेगी
इस योजना की तरह हैप्पी स्ट्रीट में कई तरह की सुविधा आम लोगों को देखने के लिए मिलेगी आपको बता दूं कि इस योजना के तहत बिस्कोमान भवन पर डायनेमिक फोकस लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी जिससे इमारतें और भी खूबसूरत दिखेगी वही दो जगह पर बड़े आकार में एलईडी आदि की सुविधा दी जाएगी जिस पर अलग-अलग तरह की मनोरंजन की चीजें आदि चलती रहेगी गांधी मैदान के बाउंड्री वाल को दोबारा सुंदर तरीके से बनाया जाएगा जेपी गोलंबर पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी इसके साथ बूम बैरियर लगाए जाएंगे पूरे क्षेत्र में सौंदर्यीकरण किया जाएगा 

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version