Site icon APANABIHAR

जाते-जाते मुंबई को आईना दिखा गया Tauktae तूफ़ान! हमारा फेंका हुआ कूड़ा सूद समेत वापस कर गया

blank 20 11

भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ Tauktae तूफान ने केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा तथा कर्नाटक राज्यों के समुद्री क्षेत्रों में तबाही मचा दी है. वैसे तो इस तूफान ने हर पीड़ित राज्य के लोगों को डरा दिया है लेकिन मुंबईवासियों के लिए ये डर के साथ साथ एक तोहफा भी लाया है. तूफान का लाया हुआ ये उपहार शायद मुंबई के लोगों को उनकी गलती का अहसास करा जाए. 

Also read: मुजफ्फरपुर और सहरसा से भी चल सकती है वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट व किराया

मुंबई के लिए नई मुसीबत 

कई राज्यों में तबाही मचाने वाला यह तूफान मुंबई के लोगों के लिए तोहफे में एक नई मुसीबत लेकर आया है. दरअसल, तूफान के बाद मुंबई के समुद्री तटों पर हर तरफ कूड़े का ढेर दिख रहा है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतना कूड़ा आया कहां से ? ये कूड़ा आया है समुद्र से. जी हां देखने से ऐसा ही लग रहा है कि समुद्र ने तूफान के हाथों ये कूड़ा भिजवाया है.  

Also read: गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे, रुट

जो दिया अब वही वापस मिला 

समुद्र ने कूड़ा भेज कर कोइ गलती नहीं की बल्कि उसने तो वही लौटाया है जो मुंबईवासी उसे इतने साल देते आ रहे हैं. जी हां, ये वही कचरा है जो सालों से समुद्र में फेंका जा रहा है. तूफान के कारण ये सारा कचरा दोबारा से जमीन पर चला आया है और हर तरफ कूड़े के ढेर लग गए हैं. 

7 दिनों में जमा हुआ इतना कचरा 

Exit mobile version