Site icon APANABIHAR

एक नर्स और मां – कोविड से लड़ते हुए दोनों फ़र्ज़ निभाती इस महिला की तस्वीर ने सभी को भावुक कर दिया

blank 5 22

भारत सहित दुनिया भर में लोग मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं. कोविड की सेकंड वेव का सीधा असर पड़ा है मेडिकल स्टाफ़ पर. हम इनका हौसला बढ़ाने के लिए इनके साथ खड़े हैं. कई बार किसी अपने को खोने पर अपना गुस्सा भी निकालते हैं, शिकायत करते हैं. लेकिन, इसका एक दूसरा पहलू है – इन ‘वारियर्स’ का निजी जीवन. जो इस चुनौती भरे समय में बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसकी एक झलक आपको इस तस्वीर में दिख जाएगी: 

PPE किट में अपने बच्चे को फ़ीड कर रही एक नर्स की इस तस्वीर ने लोगों को भावुक कर दिया.

Mandi Tuhro ने अपनी पूरी प्रेगनेंसी कोविड वॉर्ड की ड्यूटी में निकाली. डिलीवरी के बाद कुछ समय का ब्रेक लेकर वो तुरंत काम पर वापस लौटी. इस मुश्किल समय में एक नवजात बच्चे की मां होने के भार और COVID पेशेंट्स की देखभाल – उनके कन्धों पर दोनों ज़िम्मेदारियां थी. 

उनके सामने एक मुसीबत और थी, वो अपने बच्चे को अच्छे से टाइम नहीं दे पा रही थी. ख़ास कर उसे फ़ीड कराना अपने आप में एक चैलेंज था क्योंकि इसे उनके अलावा और कोई नहीं कर सकता था. ये तस्वीर अपने आप में कोविड वारियर्स की हिम्मत और बलिदान को दर्शा रही है.

https://www.facebook.com/watch/?v=144603870949044

Exit mobile version