Site icon APANABIHAR

Bihar lockdown: यात्रियों की कमी से चरमराई परिवहन सेवा, नहीं चल पा रहीं बसें

blank 6 16

लॉकडाउन से यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। इससे बसों का परिचालन भी ठप हो गया है। निजी व सरकारी बसों का परिचालन कम होने से उन यात्रियों को काफी परेशानी हो रही जो अन्य राज्यों से ट्रेन से यहां पहुंच रहे हैं। उनको गंतव्य तक जाने के लिए घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बैरिया बस पड़ाव में गुरुवार को सैकड़ों बसें खड़ी रहीं। वहीं कई रूटों में एक-दो बसों का ही परिचालन हुआ। जो बसें चल रही हैं उसमें भी यात्रियों की संख्या नगण्य है। बस संचालकों का कहना है कि ऐसी स्थिति रही तो बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का भी बुरा हाल है। यात्रियों के अभाव में काफी संख्या में बसें डिपो में खड़ी हो गई हैं। जो बसें चल रहीं उसमें भी यात्रियों की संख्या काफी कम है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों की कमी से अधिकतर बसें खाली चल रही हैं। इधर, शहर से लेकर गांव तक में ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन लगभग बंद है। पुलिस की कार्रवाई व जुर्माने के डर से इनके चालकों ने परिचालन बंद कर दिया है।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version