Site icon APANABIHAR

Indian Railway : कोरोना से हाहाकार के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार में 23 ट्रेंनें रद्द, देखें पूरी सूची

blank 12 10

बिहार में कोरोना से हाहाकार है। पूर्व मध्य रेल के दो हजार से अधिक कर्मचारी संक्रमित हैं। ट्रेनों में भीड़ की वजह से संक्रमण और बढ़ रहा है। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार से चलने वाली 23 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है। ट्रेनों की सूची रेलवे की तरफ से जारी कर दी गई है। यात्रा करने से पहले इन ट्रेनों की सूची देख लें।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

दरअसल, रेलवे ने यह कदम कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उठाया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर ट्रेन हैं। पैंसेजर ट्रेनों में भीड़ को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे क्योंकि बिहार के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी अब संक्रमण फैल रहा है। पूर्व मध्य रेल ने मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेनें कैंसिल की हैं। सभी ट्रेनें 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
1. मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा जंक्शन मेमू ट्रेन (0523/05254)
2. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू ट्रेन (0515/05216, 05257/05258, 05259/0560)
3. मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू ट्रेन (05261/05262)
4. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू ट्रेन (05255/05256)
5. वैशाली-सोनपुर डेमू ट्रेन (05519/05520)
6. बरौनी-दानापुर मेमू ट्रेन (03217/03218)
7. पटना-बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू (03283/03284)
8. राजगीर-दानापुर इंटरसिटी (03233/03234)
9. पटना-भभुआ स्पेशल वाया गया (03243/03244)
10. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू (03207/03208)
11. पटना-दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू (03203/03204)
12. गया-किऊल मेमू (03355/03356)
13. दिलदारनगर-तराईघाट स्पेशल (03645/03646)
14. पटना-गया मेमू स्पेशल (03263/03264)
15. सहरसा-बरहारा कोठी डीएमयू (05229/05230)
16. बरहरा कोठी- बनमखी डेमू (05237/05238)
17. रक्सौल-नरकटियागंज डेमू (05209/05210)
18. दरभंगा-हरिहर नगर डेमू (05591/05592)
19. दरभंगा-झंझारपुर डेमू (05279/05280)
20. दरभंगा-पाटलिपुत्र जंक्शन स्पेशल ट्रेन (05265/05266)

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश
Exit mobile version