Site icon APANABIHAR

Bihar Weather News: मौसम विभाग की भविष्यवाणी- 14 जून तक बिहार में आएगा मानसून, जमकर होगी बारिश

blank 2 11

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. बिहार में तय समय पर मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए भविष्यवाणी की है कि जून के मध्य में बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इस मानसून के दौरान 1000 मिमी बारिश होने की संभावना है.

Also read: बिहार में फिर होगी बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

दरअसल बिहार के कई जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और प्री मानसून के दौरान जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है मानसून में उतनी ही अच्छी बारिश होने की संभावनी होती है. इस वक़्त बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास है. कई जिलों में तो पछुआ हवा भी चलने से तापमान और तल्ख़ी दिखाए हुए है. कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हो रही है. बिहार में अमूमन जून से मानसून की बारिश शुरू होती है जो सितंबर तक होती है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

मौसम विभाग के निदेशक विवेक सिन्हा बताते हैं कि फिलहाल जो मौसम का हाल है उसके आधार पर उम्मीद जताई जाती है कि मध्य जून तक बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. पिछले साल भी बिहार में मौनसून की बारिश सामान्य से 24 प्रतिशत ज़्यादा हुई थी.

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

Also read: बिहार में आज इन जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट
Exit mobile version