Site icon APANABIHAR

Corona Update: दुनिया भर में भारत दूसरे नंबर पर, बीते 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.61 लाख नए मरीज, 1501 मौतें

blank 2 7

देश भर में कोरोना महामारी खतरनाक रूप लेती नजर आ रही है. हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 1501 लोगों की मौत हुई है

Also read: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जाने आपके यहां क्या है रेट

इसके साथ ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के अबतक कोरोना के 32,372,119  मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अबतक कोरोना से 580,756 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also read: बिहार, जसीडीह के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

अमेरिका में कोरोना से 24,905,332 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि  6,886,031 सक्रिय मामले हैं. भारत में अबतक कुल कोरोना के 14,782,461 मामले हैं. 177,168 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 12,805,094 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,800,199 है.

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

इधर भारत में केंद्र सरकार के बेड्स और ऑक्सीजन संबंधी दावों के बीचकई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से एयरलिफ्ट कर 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सजीन की मांग की है. उधर, एमपी के शहडोल में भी 6 कोविड मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है.

Also read: 15 मई से बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Exit mobile version