Site icon APANABIHAR

बड़ी खबर: केंद्र सरकार बिहार में 500 बेड का अस्पताल खोलेगी,अमित शाह ने रामकृपाल यादव को दी जानकारी

blank 49

बिहार में लगातार बढते जा रहे कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार ने पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज खुद सांसद रामकृपाल यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी.

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

DRDO संचालित करेगा कोविड अस्पताल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामकृपाल यादव को ये जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला ले लिया है. इस अस्पताल को रक्षा मंत्रालय की संस्था डीआरडीओ संचालित करेगी. बिहटा में पहले से बने ईएसआईसी अस्पताल के बिल्डिंग में कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा. 

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल खोला था. इसमें 125 बेड का आईसीयू शामिल था. पीएम केयर्स फंड से खोले गये इस अस्पताल में सेना ने डॉक्टरों और मेडिकल कर्मचारियों को तैनात किया था. सेना ने 200 चिकित्सक समेत दूसरे कर्मचारी तैनात किये थे. पिछले साल सूबे में कोविड मरीजों की संख्या कम होने के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था. अब फिर से उसी भवन में कोविड अस्पताल खोला जायेगा.

Exit mobile version