Site icon APANABIHAR

आबादी 20 लाख… 11 स्टैंड के ‘सहारे’ 34 हजार ऑटो… ऐसे स्मार्ट बनेगा पटना?

blank 32 4

पटना(patna) को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार ने कई योजना बना रही है. उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने नगर निगम को जिम्मेदारी दी है. ताकि इस समय पर योजना का काम पूरा हो सके. लेकिन शहर की बड़ी आबादी जिस ऑटो के भरोसे है, उस ऑटो के लिए शहर में स्टैंड जैसा कुछ नजर नहीं आता है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस से लेकर ऑटो चालक और नगर निगम के अधिकारी अपना-अपना तर्क देने में लगे हुए हैं ।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

पटना शहर कैसे स्मार्ट होगा. इसका खाका सरकार समय-समय पर जारी करती है. लेकिन शहर अभी तक स्मार्ट नहीं बन पाया है. स्मार्ट योजनाओं को लेकर नगर निगम लगातार काम करने का दावा तो कर रही है. लेकिन धरातल पर सच्चाई नहीं दिख रही है ।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

महिलाओं को होती है परेशानी
दरअसल, पटना में 34 हजार ऑटो और 13 हजार ई-रिक्शा है. लेकिन इनके लिए स्टैंड केवल 11 है. वह भी सिर्फ नाम के लिए नोटिफाइड स्टैंड की बात करें तो 20 लाख से अधिक आबादी वाले पटना शहर में नगर निगम की ओर से केवल 6 ऑटो स्टैंड के रूप में सिलेक्ट किया गया गया था ।

लेकिन पटनावासियों को शहर में ऑटो स्टैंड कहीं नजर नहीं आता है. जिसकी वजह से सड़क किनारे खड़ा होकर ही ऑटो पकड़ना पड़ता है. ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण पटना शहर से बाहर से आने वाले यात्रियों में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है ।

महिलाओं का कहना है कि पटना शहर राजधानी है. लेकिन राजधानी जैसा लगता नहीं है. क्योंकि यहां पर ऑटो स्टैंड का घोर अभाव है. हम जब भी बच्चों के साथ आते हैं तो काफिर परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

ट्रैफिक पुलिस भी परेशान
शहर के प्रमुख सड़कों पर 18 ऐसे ट्रैफिक पॉइंट्स हैं. जहां ऑटो लगती हैं. लेकिन अब तक स्टैंड नहीं बनाया गया है, जिससे न केवल ऑटो चालकों की परेशानी हो रही है, बल्कि पैसेंजर के साथ ट्राफिक पुलिस भी परेशान रहते हैं. ऑटो स्टैंड नहीं होने की वजह से चालक अपनी गाड़ी सड़क पर लगा देते हैं, जिससे आए दिन जाम भी देखने को मिलता है ।

क्या कहते हैं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी
पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी बताते हैं- शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हम लाख कोशिश कर लें. लेकिन जब तक सरकार और आम पब्लिक सहयोग नहीं करेगी. तब तक हम स्मार्ट नहीं हो सकते हैं’. उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर हमने ऑटो स्टैंड बनाए हैं. वहां पर भी वसूली अब ट्रैफिक पुलिस ही करती है ।

इन जगहों पर हैं ट्राफिक पॉइंट ऑटो स्टैंड
पानी टंकी (बोरिंग रोड), पाटलिपुत्र गोलंबर, फुलवारी थाना, एम्स, चितकोहरा, राजापुर पुल, मिथिला कॉलोनी, दीघा (बाटा के पास), गायघाट, सिटी चौक, हनुमान नगर, नाला रोड, जीरो माइल, पटना जंक्शन गोलंबर, मीठापुर, अगमकुआं, गुलजारबाग, आशियाना-दीघा रोड ।

पटना में इन सड़कों पर ऑटो से अधिकतर होती है जाम समस्या

Exit mobile version