Site icon APANABIHAR

IAS Success Story: UPSC में दो बार मिली असफलता, लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर लगातार तीन बार परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड

blank 24 3

UPSC परीक्षा पास करने वाले कई कैंडिडेट्स की कहानी ऐसी होती है, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. झारखंड के रहने वाले अभिषेक ने UPSC परीक्षा एक बार नहीं, बल्कि लगातार तीन बार पास की. उन्होंने साल 2017, 2018 और 2019 में परीक्षा पास कर रिकॉर्ड बनाया. खास बात यह रही कि शुरुआती दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली. उसके बाद सफलताओं का अंबार लग गया. साल 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 73 प्राप्त की और इस तरह उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हो गया I

इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी में मिला दाखिला

अभिषेक मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम पास कर दिया और आईआईटी में दाखिला ले लिया. पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी मिल गई और उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली. साल 2014 में उन्होंने नौकरी के साथ तैयारी की और यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें असफलता मिली. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2016 में दूसरा प्रयास किया जिसमें भी उन्हें असफलता मिली. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और आगे प्रयास करने की ठान ली I

लगातार तीन बार पास की यूपीएससी परीक्षा

साल 2017 में अभिषेक ने तीसरा प्रयास किया और उन्हें सफलता मिल गई. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 133 के साथ परीक्षा पास की और उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस के लिए चुना गया. उन्होंने नौकरी तो ज्वाइन कर ली लेकिन उनका मन आईएएस अफसर बनने का था. ऐसे में साल 2018 में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा में किस्मत आजमाई I

इस बार भी उन्हें सफलता मिल गई लेकिन रैंक 243 आई. उन्होंने एक बार फिर साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 73 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया I

Exit mobile version