Site icon APANABIHAR

मुम्बई से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, बिहार सरकार का आदेश जारी

blank 16 1

बिहार (BIHAR) में बढ़ रहे कोरोना (Covid) संक्रमण के चलते एक बार फिर से प्रखंड स्तर पर क्वारेंटाइन (Quarantine) सेंटर बनाने की जरुरत है. जिसके लिए सभी बीडीओ अपने – अपने क्षेत्र में समुचित भवनों को चिन्हित कर लें। साथ ही अपने CO के साथ बैठक कर तैयारियों व व्यवस्था पर चर्चा कर लें: डीएम डॉ. त्यागराजन एस एम ।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

डॉ. त्यागराजन एस एम ने कहा कि 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक महाराष्ट्र (Maharashtra) से विशेष ट्रेन (train) आ रही है. ट्रेन से लौटने वाले प्रवासियों को क्वारेंटाइन करना होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां समय से कर लें। बैठक में कंटेनमेंट जोन व कोरोना जांच की भी समीक्षा की गई. डीएम ने कोविड 19 पॉजिटिव पाये गए सभी नये मामलों में कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

कोविड टीकाकरण की समीक्षा में हायाघाट के बीडीओ ने बीईओ कंवलजीत चौधरी द्वारा टीकाकरण में सहयोग नहीं करने का शिकायत किया। जिसके बाद डीएम ने डीइओ को हायाघाट के बीईओ का वेतन स्थगित कर उससे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हनुमाननगर, सतीघाट व घनश्यामपुर के बीडीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Exit mobile version