Site icon APANABIHAR

RJD नेता की हत्या के बाद भड़के तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, बोले.. बिहार में घर से बाहर निकलना मना है

blank 21

कटिहार में आरजेडी नेता की हत्या के बाद भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुबह-सवेरे बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को आईना दिखाया है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में घर से निकलना मना है क्योंकि यहां अपराधियों का कहर है। हर तरफ नरसंहार हो रहा है और बिहार में लाशों का ढेर लगा हुआ है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

तेजस्वी ने राज्य में हुए आपराधिक घटनाओं से जुड़ी खबरों को साझा करते हुए ट्वीट किया है तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है.. बिहार में घर से निकलना नहीं बाहर है क्योंकि… अपराधियों का कहर है चहुँओर नृशंस नरसंहार है लाशों का ढ़ेर अपार है शू-शासन अपरम्पार है पुलिस निर्दोष का फोड़ती कपार है ज़हरीली शराब की बहती बयार है अपराध के ड़बल इंजन का बहार है हाँ भैया, यही तो असली नीतीशे कुमार है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

शनिवार को कटिहार में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर डी गई थी. कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत सलमारी स्थित काली मंदिर के पास अपराधियों ने आरजेडी नेता निर्मल बुबना की  गोली मारकर हत्या कर दी

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा
Exit mobile version