Site icon APANABIHAR

अब नेताओं के घोटाले में उतरी राजद, आज पार्टी का सदस्यता ग्रहण हवा-हवाई : राजू दानवीर

blank 11

जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने राजद कार्यालय में तथाकथित जाप नेताओं के सदस्यता ग्रहण को हवा – हवाई बताते हुए राजद पर जमकर हमला बोला है .उन्होंने राजद कार्यालय से जारी उस खबर को नकार दिया, जिसमें कहा गया है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य नेताओं के समक्ष जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सदस्यता लेंगे

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

जाप युवा के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि यह राजद की ओर से नेता घोटाला हो रहा है, जिसमें वे अपने ही नेता व कार्यकर्ताओं को शपथ दिला कर उसको जन अधिकार पार्टी का बता रहे हैं. राजू दानवीर ने कहा कि जाप युवा परिषद की प्रदेश इकाई की सूची अभी हाल ही में जारी की गयी, जिसमें ऐसे किसी नेताओं का नाम भी नहीं है, जो आज राजद में शामिल हो रहे हैं और न ही ये लोग पूर्व में कभी जाप से जुड़े रहे हैं

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

इसलिए हम इस भ्रामक खबर की निंदा करते हैं. इस स्तर की गिरी हुई राजनीति सिर्फ ऐसे ही लोग कर सकते हैं

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार सिंह के नाम का कोई व्यक्ति जन अधिकार पार्टी का प्रदेश महासचिव नहीं है. युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पांडे नहीं है, युवा का प्रदेश अध्यक्ष मैं खुद हूं. संतोष कुमार शाही और केशव कुमार सिंह नाम का भी कोई पदाधिकारी पार्टी में नहीं है. इस तरह की भ्रामक विज्ञप्ति राजद ने जारी करके गंदी राजनीति करने का परिचय दिया है

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Exit mobile version