Site icon APANABIHAR

रॉकेट से भी तेज रफ्तार से बढ़ रही नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों की संपत्ति, जानिए किसकी संपत्ति कितनी बढ़ी

blank 6

मंत्रियों की संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है वह खुद इसकी पुष्टि करता है. राज्य सरकार के 9 ऐसे मंत्री हैं जिनकी संपत्ति पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक के चंद महीनों में बढ़ गई. नीतीश सरकार के 17 मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. इस सर्वे के मुताबिक नौ मंत्रियों की संपत्ति बढ़ी है तो कई की संपत्ति घट गई है

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

सरकार के कुछ मंत्री ऐसे हैं जिनकी पत्नियां उनसे ज्यादा अमीर हैं, जबकि कुछ मंत्रियों के पास अपनी खुद की गाड़ी तक नहीं है. नीतीश कैबिनेट के 10 मंत्रियों के पास हथियार है और दो मंत्री ऐसे हैं जिनके पास कोई ज्वेलरी नहीं. नीतीश कैबिनेट में शामिल सबसे अमीर मंत्री संजय कुमार झा है

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

संजय कुमार झा की संपत्ति 82.37 करोड़ रुपए से ज्यादा है. साल 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति 22.3 7 करोड से अधिक बताई थी लेकिन महज 2 साल बाद उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ गई है. नीतीश कैबिनेट में पहली बार जगह पाने वाले जमा खान की संपत्ति सबसे कम है. उनके पास कुल 30.4 लाखों रुपए हैं .हालांकि चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 37.4 लाख रुपए बताई थी यानी चुनाव से अब तक उनकी संपत्ति 7 लाख रुपए कम हो गई है

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

 नीतीश सरकार के जिन मंत्रियों की संपत्ति 2020 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक बढ़ गई है, उनमें वन पर्यावरण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह शामिल है. नीरज कुमार सिंह की संपत्ति विधानसभा चुनाव के दौरान 12 करोड़ 94 लाख से थोड़ी ज्यादा थी जो अब बढ़कर 14 करोड़ से ज्यादा हो गई है

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इसके अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की संपत्ति एक करोड़ 35 लाख से बढ़कर एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा हो गई है. साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित सिंह की संपत्ति विधानसभा चुनाव के दौरान तीन करोड़ सात लाख से ज्यादा थी जो अब बढ़कर तीन करोड़ 68 लाख से ज्यादा हो गई है

Exit mobile version