IAS Aparajita Singh
IAS Aparajita Singh

IAS Success Story: देश में बहुत ऐसे कैंडिडेट है जो शुरुआत से ही अपना लक्ष्य सिविल सेवा (UPSC) को चुन लेते है. और बड़े ही लगन और मेहनत के साथ तैयारी कर (UPSC) एग्जाम को देते है. किन्तु बहुत कम कैंडिडेट ही सफल हो पाते है. आज के इस खबर में हम आपको एक एक ऐसे आईएएस के बारे में बताने जा रहे है. जिनका नाम अपराजिता सिंह (Aparajita Singh) है. जिन्होंने वर्ष 2018 के सिविल सेवा एग्जाम में पुरे देश में 82वीं रैंक हासिल कर IAS बनी थी…

 IAS Aparajita Singh
IAS Aparajita Singh

IAS Success Story: अपराजिता सिंह (Aparajita Singh) मूल रूप से हरियाणा की रोहतक जिले की रहने वाली है. जो की एक डॉक्टर फैमिली में आती है. जिनके पिता का नाम डॉ. अमर सिंह (Dr. Amar Singh) है. जो की वो एक डॉक्टर है. वही अपराजिता सिंह की माँ का नाम डॉ. नीता सिंह (Dr. Neeta Singh) जो की वो भी एक डॉक्टर ही है. साथ ही अपराजिता के दो छोटे भाई है जिनका नाम उत्कर्ष सिंह और आयुष सिंह है.

IAS Success Story: अपराजिता सिंह(Aparajita Singh) की पढाई लिखाई की बात करे तो इन्होने अपनी सुरुआती पढाई अपने ननिहाल हरियाणा के रोहतक जिले से पूरा की है. डॉक्टर्स की फॅमिली से आने वाली अपराजिता पहले से ही अपना लक्ष्य डॉक्टर बनने का निर्धारित कर चुकी थी. जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में  (PGIMS) से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री प्राप्त की.

IAS Success Story: डॉक्टर बनने के कुछ दिन बाद ही अपराजिता सिंह (Aparajita Singh) सिविल सेवा (UPSC) के बारे में सोची और तैयारी करने लगी. जिसके उपरान्त उन्होंने वर्ष 2017 में पहली बार सिविल सेवा (UPSC) की एग्जाम में सामिल हुई. और उन्हें पहली बार में असफलता मिली. जिसके बाद अपराजिता ने अपने पिछले वर्ष में हुई गलती को सुधार कर दोगुनी मेहनत के साथ फिर से एग्जाम में सामिल हुई. जिसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने आल इंडिया में 82वीं रैंक प्राप्त कर अपने और अपने घरवालो के सपने को पूरा की