Hero Splendor New : देखिये वैसे तो आमतौर पर देखा जाय तो लोगों की पसंद दमदार इंजन वाली और अच्छी लुक वाली बाइक होती है जैसे KTM, Pulsar, Apache लेकिन जब भी बात अच्छी माइलेज और कम वजन की आती है तो सबसे पहले नाम हीरो splendor का आता है. ऐसा कहा जाता अहि की बाइक में माइलेज की रानी हीरो की splendor बाइक को कहा जाता है.
![सिर्फ ₹18,000 रुपया दीजिये और अपने घर ले जाइए Hero Splendor बाइक, देगी 72kmpl की अच्छी माइलेज बहुत है कलर ऑप्शन 2 Hero Splendor](http://apanabihar.com/wp-content/uploads/2023/08/klull.webp)
हीरो कंपनी ने अपने नए सेगमेंट में इस बाइक को लॉन्च की है. चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में लेकिन सबसे पहले आपको इस बाइक के कीमत के बारे में जान लेनी चाहिए की क्या होगी इसकी कीमत ₹73000 रुपया शुरूआती कीमत इस बाइक की होने वाली है. वहीँ इस बाइक में सारे अत्याधुनिक सुविधाओं भी मिलेगी जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल डिस्प्ले इत्यादि.
97.2 cc की इंजन क्षमता 70 kmpl से अधिक की माइलेज देने की क्षमता रखती है हीरो कंपनी की यह बाइक ट्यूबलेस टायर एवं ड्रम ब्रेक लगा हुआ है. साथ ही आपको बता दूँ कि Hero Splendor की यह बाइक 8000 के rpm पर अधिकतम 8.02 PS का पॉवर देती है. वहीँ 6000 के rpm पर 8.05 Nm की मैक्सिमम Torque निकालता है.
Hero Splendor में क्या कुछ होगी खास
- Displacement – 97.2 cc
- Bore – 50 mm
- Stroke – 49.5 mm
- Overall Mileage – 70 kmpl
- Width – 720 mm
- Length – 2000 mm
- Height – 1052 mm
- Saddle Height – 785 mm
- Wheelbase – 1236 mm
- Battery Capacity – 12 V / 3 Ah