Hero Karizma XMR 210: दोस्तों दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी hero के द्वारा एक बहुत ही शानदार बाइक लॉन्च होने होने वाला है. जिसका नाम Hero Karizma XMR 210 है. यह शानदार बाइक अगस्त 2023 को देश के मार्केट में लॉन्च कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़े:-125cc सेगमेंट में राज कर रही Hero की ये बाइक, मिल रही 55kmpl माइलेज के साथ बहुत से फीचर्स
Hero Karizma XMR 210 बाइक की लुक और फीचर्स
Hero Karizma XMR 210 बाइक का लुक बहुत ही अनोखी और जबरदस्त डिज़ाइन में तैयार किया है. साथ ही फीचर्स को लेकर जानकारी मिला है की इस लॉन्च होने वाली बाइक में सभी धासु फीचर्स दिए जायेंगे.
Hero Karizma XMR 210 बाइक कीमत और इंजन
Hero Karizma XMR 210 बाइक की कीमत ₹ 1,60,000 से लेकर ₹ 1,80,000 तक रखा जा सकता है. जो की इस बाइक का शोरूम प्राइस होगा. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी के द्वारा EMI की सेवा भी दिया जा सकता है. Hero Karizma XMR 210 की इस बाइक में 209 cc का पावरफुल इंजन दिए जाने की संभावना है.
Hero Karizma XMR 210 बाइक की माइलेज और फ्यूल टैंक
Hero Karizma XMR 210 बाइक के दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक दिए जा सकते है. माइलेज को लेकर कंपनी द्वारा जानकारी मिला है की यह Hero Karizma XMR 210 बाइक 40 kmpl की जबरदस्त माइलेज दे सकेगी. साथ ही इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिए जायेंगे.