Honda Dio 125: Hero motocorp ने कुछ समय पहले ही मार्केट में अपनी एक पुरानी स्कूटर Honda Dio 125 को नए अवतार में लॉन्च की है. जिसे भारतीय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस स्कूटर को लॉन्च हुए काफी साल हो गए है. लेकिन इनकी डिमांड अभी भी मार्केट में बहुत ज्यादा रहती है. चलिए अगले पैराग्राफ में हम इस स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी बताने वाले है.

Honda Dio 125
Honda Dio 125

यह भी पढ़े – Yamaha ने लॉन्च की Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125, मिलेगी 68.75Kmpl की शानदार माईलेज

Honda Dio 125 स्कूटर की शोरूम कीमत

Honda Dio 125 स्कूटर 2 वेरिएंट और 7 अलग-अलग कलरो में उपलब्ध है. जिसकी शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 84,400 रुपए से लेकर 91,300 रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Honda Dio 125 स्कूटर को EMI पर लेते हो तो आपको 2775 रुपए की मासिक आय देने होंगे. वही इस स्कूटर की कुल वजन 104 kg का है. साथ ही इस स्कूटर के दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

Honda Dio 125 की शानदार माईलेज

Honda Dio 125 स्कूटर में 123.92cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 6250 rpm पर 8.28 PS की पावर और 5000 rpm पर 10.4 NM की टॉर्क जनरेट करता है. Honda Dio 125 स्कूटर में 5.3L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 45 से 50Kmph प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है. वही Peugeot Django 125 स्कूटर भी 50Kmph प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है.

यह भी पढ़े – अब बाज़ार से चुटकियों में गायब हो जायेगी Hero, Ola, Honda की इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्च होगी Jio Electric Scooter, होगी ये खासियत

Honda Dio 125 स्कूटर की एडवांस फीचर्स

Honda Dio 125 स्कूटर में कुछ एडवांस फीचर्स दिया गया है. जैसे कॉम्बी ब्रैक सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फीलिंग (External fuel feeling), सर्विस डूओ इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर (Digital Tachometer), डिजिटल ट्रीपमीटर, कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, बाहरी ईंधन भरना, सर्विस दिउ सूचक, LED Tail Light, LED Lamp, इत्यादि