Bajaj कंपनी की दमदार बाइक Bajaj Pulsar NS160 उन शानदार बाइको में से एक है. जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती है. कंपनी ने इस बाइक की लुक और डिजाइन काफी शानदार बनाएं है. जिसे भारतीय युवाओं द्वारा काफि पसंद किया जाता है. चलिए आगे हम इस खबर में Bajaj Pulsar NS160 बाइक की कीमत से लेकर दमदार इंजन और फीचर्स के बाड़े में बताते है.

Also read: Police Seized 5 SUVs, Imposed a Fine of 4 Lakhs

Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160

यह भी पढ़े – Bajaj Pulsar समेत Appache को मार्केट से गायब करने के लिए बाज़ार में दस्तक दे चुकी है TVS की दमदार बाइक देगी 72kmpl का माइलेज जान लीजिये फीचर्स

Also read: Founder of a start-up and owner of MG Hector complained about airbags not deploying after a serious accident.

Bajaj Pulsar NS160 बाइक की शोरूम कीमत

Bajaj Pulsar NS160 बाइक 1 वेरिएंट और चार कलर जिसमे एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटालिक वाइट, पेवटर ग्रे और वाइन रेड शामिल है. जिसकी शुरआती शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Bajaj Pulsar NS160 बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से 4,583 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Also read: MG Motor Sales: Electric Vehicles Comprise 30% of Total Car Sales, a Significant Shift in Market Dynamics

Bajaj Pulsar NS160 की तगड़ी इंजन

Bajaj Pulsar NS160 बाइक में 160cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 9000 rpm पर 17.2 PS की पावर और 7250 rpm पर 14.6 NM की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. Bajaj Pulsar NS160 बाइक में 12L का फ्यूल टैंक दिया गया है. जो 45Kmpl की माइलेज देती है. वही TVS Apache RTR 160 बाइक भी 41.5Kmpl की माईलेज देती है.

Also read: Diesel Cars Phasing Out, Today is the Opportunity to Buy These 5 SUVs in Budget

यह भी पढ़े – मार्केट पर कब्जा करने आ रही Bajaj CT 125X बाइक, मिलेगी किलर लुक और धांसू फीचर्स

Bajaj Pulsar NS160 बाइक की एडवांस फीचर्स

Bajaj Pulsar NS160 बाइक की सबसे खास बात यह है की यह बाइक मात्र 15 सेकंड में 0 से 100Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. जबकि इस बाइक की अधिकतम स्पीड 120Kmph की है. साथ ही Bajaj Pulsar NS160 बाइक में कुछ शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे डुअल चैनल एबिएस, फ्यूल गैज, LED टेललैंप, हैलोजन हैडलैंप (Halogen Headlamps), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इत्यादि.