TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V: दोस्तों TVS कंपनी अपने हर एक वाहन को लेकर लोगो के बीच काफी ज्यादा चर्चा में रहता है. और हर महीने मार्केटो में कोई न कोई वाहन उतारते रहता है. जिसके साथ TVS कंपनी कुछ दिन पहले ही एक बाइक लॉन्च किया है. जिसका नाम TVS Apache RTR 160 4V है. कंपनी इस बाइक को बड़े ही जबरदस्त लुक और धासु फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

यह भी पढ़े:-67 kmpl की शानदार माइलेज के साथ TVS ने लॉन्च किया TVS Raider 125, मिलेगी धासु फीचर्स

TVS Apache RTR 160 बाइक की कीमत और EMI प्राइस

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की शोरूम कीमत ₹ 1,49,442 रूपए दिए गए है. साथ ही ग्राहकों को बाइक खरीदने में सुविधा के लिए कंपनी ने EMI की सेवा भी उपलब्ध कर रखे है.जो की मात्र 5,127 रूपए के प्रति महीने का EMI प्राइस देकर आप इस शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते है. वही Hero Splendor की इस बाइक को खरीदने के लिए शोरूम पर मची होड़, मात्र ₹13,000 में

TVS Apache RTR 160 बाइक की माइलेज और इंजन

TVS Apache RTR 160 4V: की इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी ने दावा किया है. की यह बाइक पुरे 41.4 kmpl की जबरदस्त माइलेज देगी. TVS Apache RTR 160 4V की इस बाइक में 159.7 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है. जो की 9250 RPM पर 17.31 का BHP पॉवर और 7250 RPM पर 14.73 NM टार्क उत्पन करता है.

यह भी पढ़े:-Hero बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है धांसू बाइक, 210cc की दमदार होगी इंजन फीचर्स के मामले में है Bajaj Pulsar NS250 की है बाप!

TVS Apache RTR 160 बाइक का वजन और फ्यूल टैंक क्षमता और सीट

TVS Apache RTR 160 4V का वजन 144 kg का दिया गया है. साथ ही इस बाइक की फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है. TVS Apache RTR 160 4V की इस बाइक की सीट की उचाई 800mm का दिया गया है. जिसपे 3 लोग आराम से बैठ कर सफ़र का मजा ले सकते है.

TVS Apache RTR 160 बाइक की रंग और फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V को कंपनी फ़िलहाल Racing Red,Matte Black, के 2 रंगों मे ही लॉन्च किया है. TVS Apache RTR 160 4V की इस बाइक में Digital odometer, Speedometer,Fuel Guage, Digital Fuel Guage, Tachometer,Stand Alarm,Low Fuel Indicator, USB charging port, जैसे नए नए फीचर्स दिए गए है.